नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। एसआईआर के खिलाफ पार्टी ने राजधानी में बड़ी रैली करने की भी घोषणा की है, ऐसे में पार्टी अब इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के बीच आम राय बनाने की कोशिश कर रही है। मतदाता सूची में कथित वोट गड़बड़ी और एसआईआर के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों में एक राय नहीं है। खुद कांग्रेस भी बिहार चुनाव परिणाम से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तरह एसआईआर के खिलाफ आक्रामक नहीं थी। बिहार चुनाव के बाद पार्टी ने अपना रुख कड़ा किया है, लेकिन वह खुद अपने स्तर पर एसआईआर मुहिम का मुकाबला नहीं सकती है। कमजोर संगठन बड़ी चुनौती कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती कमजोर संगठन है। कई राज्यों में पार्टी...