नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते सरदार इंद्रजीत सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रतन लाल और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रविकांत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनिल जयहिंद व अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में ये तीनों कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में इन तीनों का स्वागत करते हुए ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनिल जयहिंद ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में जितने भी सोशल एक्टिविस्ट हैं, वह मानते हैं कि अब घर बैठने के बजाए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की राजनीतिक मुहिम का साथ देना होगा। इसको देखते हुए ही तीनों साथी आज कांग्रेस में शामिल होकर लड़ाई को मजबूत कर रहे हैं। राजें...