नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देशभर में विमान सेवा से जुड़े व्यापक विशेष ऑडिट के दौरान नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों का पता चला है। जांच के दौरान एक जगह घरेलू उड़ान सेवा का विमान घिसे हुए टायरों से उड़ान भरने की तैयारी में था। हालांकि, टायर बदलने और आवश्यक सुधार के बाद विमान के संचालन की इजाजत दी गई। ऑडिट से जुड़ी निगरानी के दौरान डीजीसीए की टीम को हवाई अड्डे के अंदर, उससे सटे क्षेत्र, रनवे, ग्राउंड हैंडलिंग, तकनीकी रिकॉर्ड, विमान के अंदर की स्थिति से लेकर अन्य सेवाओं में तमाम खामियां मिली है। रैंप क्षेत्र में कई वाहन बिना स्पीड गवर्नेंस के दौड़ते पाए गए। इस खामी के चलते ड्राइवरों को निलंबित कर दिया गया। विमान हादसे के बाद देशभर में उड़ान सेवा को लेकर तमाम तरह...