नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- 350 से अधिक फिल्मों में काम किया, प्रधानमंत्री ने दी बधाई नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने मलयाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता-निर्देशक मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान किया है। शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी साझा की। 65 वर्षीय अभिनेता को यह पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। बता दें कि मोहनलाल अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मोहनलाल का सिनेमाई सफर बेहतरीन ...