नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, मदन जैड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से ठीक पहले होने जा रही विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर फौज कम करने के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। यदि दोनों देशों में इस मुद्दे पर सहमति बनती है तो प्रधानमंत्री की यात्रा से ठीक पहले या दौरान दोनों देश फौज में कटौती का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को भारत पहुंचे रहे हैं। इस दौरान वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से 24वें दौर की वार्ता करेंगे जो एलएसी के मुद्दे पर केंद्रीत रहेगी। इस मुद्दे की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान एलएएसी पर मई 2020 से पहले की स्थिति बहाली को लेकर प्रुमख रूप से चर्चा होगी जिसमें ...