नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा और आरएसएस ने जानबूझकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उच्च न्यायालय के सामने बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति को स्थापित करने को लेकर विवाद व वर्ग संघर्ष पैदा किया है। पार्टी ने संविधान की रक्षा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से विवाद के बजाए उच्च न्यायालय के सामने अविलंब बाबा साहेब की मूर्ति को स्थापित करने की इजाजत देने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रतिमा की स्थापना में रुकावट पैदा कर रहे लोगों से अपनी गलती के लिए माफी मांगने की भी मांग दोहराई है। कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में मप्र पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी तथा विधानसभा में विपक्ष के ने...