नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- आरोप, सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 55 लाख करोड़ रुपए अधिक वसूले नई दिल्ली, विशेष संवाददाता कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधारों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि सरकार को जीएसटी दरें कम करने का श्रेय लेने के बजाय, अब तक जनता से अधिक कर वसूलने के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत सोशल मीडिया पर पोस्ट की। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल टैक्स के बजाए नौ अलग-अलग स्लैब बनाकर वसूली की। 55 लाख करोड़ रुपये ज्यादा वसूले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने 55 लाख करोड़ रुपए ...