नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता नवीकरणीय ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा) को पहले महंगा माना जाता था लेकिन पिछले डेढ़ दशक के दौरान सौर ऊर्जा की कीमतों में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। आज यह जीवाश्म ईंधन से बनने वाली बिजली की तुलना में काफी सस्ती है। जीरो कार्बन एनालिटिक्स (जेडसीए) की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा दुनिया की सबसे सस्ती और सबसे तेजी से बढ़ने वाली बिजली का स्रोत बन चुकी है। 2010 के बाद से सौर ऊर्जा की लागत 90% और पवन ऊर्जा की लागत 70% तक गिर गई है। 2023 में ऑनशोर विंड से बिजली बनाने का खर्च जीवाश्म ईंधन के विकल्प की तुलना में 67% कम और सौर ऊर्जा का खर्च 56% कम रहा। 2000 से अब तक नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार से वैश्विक बिजली क्षेत्र को कम-से-कम 409 अरब अमेरिकी डॉलर की ईंधन लाग...