नई दिल्ली, अगस्त 29 -- ऑपरेशन सिंदूर में चीन की भूमिका को भूल गया है भारत: जयराम नई दिल्ली, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान और चीन दौरे के बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारत को चीन की शर्तों पर उसके साथ संबंध सामान्य बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार यह भी भूल गई है कि कुछ माह पहले ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन पूरी तरह पाकिस्तान के साथ खड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी 29 अगस्त से जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। जयराम रमेश ने कहा अक्सर विदेश भ्रमण पर रहने वाले प्रधानमंत्री इस बार जापान और चीन की यात्रा पर हैं। उनकी चीन यात्रा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने दावा किया कि हमें चीन के साथ उसकी शर्तों पर संबंध सामान्य करने के ल...