नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कोलकाता के कस्बा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को राज्य सरकार के संरक्षण में हुआ अपराध करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि पीड़िता के बयान से पता चलता है कि यह राज्य प्रायोजित क्रूरता है। भाजपा ने इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ इस प्रकार के क्रूर व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं मांग रहे हैं,उनसे माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई इस भयावह घटना से पूरा देश दुखी है। आश्चर्य की बात है कि पश्चिम बंग...