नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रानीखेत और लैंसडाउन छावनी क्षेत्र को नगरपालिका के साथ विलय करने का अनुरोध किया। साथ ही धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर देहरादून में साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 63.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति का अनुरोध किया। यह सेंटर डिजिटल अ...