नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष का असर भारत में सूखे मेवे (ड्राईफ्रूट्स) की आपूर्ति पर पड़ने लगा है। दिल्ली के सबसे बड़े सूखे मेवे के बाजार खारी बावली में ईरान से आयात किए जाने वाले पिस्ता, केसर, खजूर, मामरा बादाम समेत कई अन्य ड्राईफ्रूट्स की आपूर्ति रुक गई है। कारोबारियों का कहना है कि दिल्ली के थोक बाजार में ईरान के सूखे मेवों के दामों में करीब पांच से दस फीसदी तक का इजाफा हो चुका है। दिल्ली किराना कमेटी के व्यापारियों का कहना है कि भारत में अफगानिस्तान और ईरान से बड़ी मात्रा में सूखे मेवे और फलों का आयात किया जाता है। बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद से अफगानिस्तान के सूखे मेवे भी पाकिस्तान की बजाय ईरान के रास्ते भारत में पहुंच रहे थे। अब ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू हो...