नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कथित वोट चोरी के मुद्दे को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें इस मुद्दे से जोड़ने के लिए कांग्रेस ने बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में कई माह लंबे अभियान को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक्स पर लिखा कि पूरा देश एक स्वर में 'वोट चोर, गद्दी छोड़ कह रहा है। बैठक में पार्टी नेताओं ने मतदाता सूची में हेराफेरी के इस गंभीर मुद्दे को उजागर करने के लिए राहुल गांधी के प्रयासों और साहसिक रुख की सर्वसम्मति से सराहना की है। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि 14 अगस्त को रात 8 बजे हर जिले में देशव्यापी 'वोट चोर, गद्दी छोड़ कैंडल मार्च निका...