नई दिल्ली, मई 24 -- केंद्र सरकार ने वंदे भारत ट्रेनों और उनके यात्रियों की सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए वृहद अध्ययन करने का फैसला किया है। इसके तहत वंदे भारत की आंतरिक डिजाइन में सुधार करने सहित ट्रेन के परिचालन की गुणवत्ता, मरम्मत-रख रखाव और क्रू सदस्यों का तकनीकी संस्थानों में प्रशिक्षण करना शामिल है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने वर्तमान में चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों के अध्ययन करने के लिए बाकायदा मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के कार्यकारी निदेशक (ईडी) की नियुक्ति कर दी है। ईडीएमई वंदे भारत ट्रेनों के भीतरी डिजाइन की समीक्षा करेंगे और उसमें सुधार करने के लिए अपने सुझाव देंगे। इसमें ट्रेन की सीट, खिड़कियां, ऑटोमैटिक दरवाजे आदि का अध्ययन किया जाएगा। ईडीएमई विधवत डिपो-कारखानों का दौरा करेंगे और वहां की मशीनरी, संयत्र आदि का आकलन करेंगे। जरूर...