नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीएसएफ का 18वां दस्ता कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन मोनुस्को के तहत बेनी, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए चार जून को रवाना होगा। इस दस्ते में कुल 160 कार्मिक शामिल हैं, जिनमें सात अधिकारी, नौ अधीनस्थ अधिकारी, 144 अन्य रैंक, एक महिला चिकित्सा अधिकारी और 24 महिला कांस्टेबल शामिल हैं। सोमवार को बीएसएफ मुख्यालय में दलजीत सिंह चौधरी, महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस दस्ते को औपचारिक विदाई दी गई। यह दस्ता 17वें बीएसएफ दस्ते का स्थान लेगा, जो अब तक बेनी, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में तैनात था और वह चार जून को भारत लौट रहा है। बीएसएफ दस्ते ने रवाना होने से पूर्व 11 सप्ताह का विशेष प्री-डिप्लॉयमेंट प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प...