नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने गुरुवार को कहा कि ब्राजील में 11वें ब्रिक्स संसदीय सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले की स्पष्ट रूप से कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने को लेकर साझा प्रस्ताव भारत की कूटनीतिक सफलता है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। हरिवंश ने 12वें ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक 2026 में भारत की अध्यक्षता में होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह देश के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों की स्पष्ट रूप से निंदा की और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन में ...