नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको विदेश नीति के बारे में कुछ पता नहीं है। कांग्रेस नेता के भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से हुई मुलाकात को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि जब हमारे विदेश मंत्री एससीओ की बैठक के लिए चीन जाएंगे तो वह चीन के विदेश मंत्री और वहां के राष्ट्रपति से नहीं मिलेंगे, तो वह किससे मिलेंगे। राहुल गांधी ने जयशंकर की चीनी नेता से मुलाकात संबंधी एक खबर साझा करते हुए 'एक्स पोस्ट में लिखा था कि उनको लगता है कि अब चीनी विदेश मंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री मोदी को चीन-भारत संबंधों में हाल के घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे। विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को नष्ट करने क...