नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत राजग के प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा महासचिव और उपराष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे। इन नामांकन पत्रों के मुख्य प्रस्तावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और जद (यू) नेता राजीव रंजन सिंह रहे। कई दलों के नेता थे मौजूद नामांकन पत्रों की जांच के बाद राधाकृष्णन ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद रिटर्न...