नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग बंधन कार्यक्रम में 15 देशों के योग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को मोरारजी देसाई योग संस्थान द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा मौजूद रहे। उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य विमर्श में योग को केंद्र में लाने की दिशा में भारत के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय सैंपल सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि आयुष प्रणालियों के बारे में भारत की 95 फीसदी ग्रामीण और शहरी आबादी जानती है। लगभग 35 प्रतिशत आबादी किसी न किसी रूप में योग का अभ्यास कर रही है। कोटेचा ने अपनी विदेश यात्राओं के अनुभव साझा करते हुए कहा कि योग को पूरी दुनिया में ...