नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवााददाता। कर्नाटक में सरकार जाने और तेलंगाना में अपेक्षित सफलता न मिलने से भाजपा की दक्षिण भारत को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी है। अगले साल की शुरुआत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें तीन तमिलनाडु, केरल व पुडुचेरी दक्षिण भारत से ही हैं। तमिलनाडु व पुडुचेरी में गठबंधन के साथ कुछ संभावनाएं हैं,लेकिन केरल में कुछ खास करने को नहीं है। भाजपा की चिंता कर्नाटक व आंध्र प्रदेश को लेकर ज्यादा है, जहां उसका खासा आधार भी है। कर्नाटक में तो वह कई बार सत्ता में भी रही है और तेलंगाना में अपनी ताकत वह साबित कर चुकी है। हालांकि, इस समय दोनों राज्यों में असंतोष सामने आया है। कर्नाटक में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ही पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा व उनके विरोधी खेमें में जमकर विवाद है। तेलंगाना में तो...