नई दिल्ली, अगस्त 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विपक्ष की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। रेड्डी ने अपने नामांकन के चार सेट दाखिल किए हैं। नामांकन के समय कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, सपा महासचिव रामगोपाल यादव सहित इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता मौजूद रहे। बी सुदर्शन की तरफ से दाखिल नामांकन पत्र के चार सेट पर करीब 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक और अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं। इनमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और डीएमके के तिरुचि शिवा शामिल हैं। रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर ...