नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित राहत आयुक्तों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन आपदा पर साझा रणनीति के संकल्प के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने समापन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह वार्षिक सम्मेलन एक नियमित कार्यक्रम से कहीं अधिक है। यह आपदा जोखिम प्रबंधन के प्रति हमारे सामूहिक दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित, पुनर्संयोजित और सुदृढ़ करने का एक साझा अवसर है। उन्होंने कहा कि आपदाओं की प्रकृति बदल रही है। हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए और इसके अनुरूप रणनीति बनाकर आपदा प्रबंधन पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के खतरे आपस में जुड़े हुए हैं और इनके प्रभाव कई गुना बढ़...