नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 अगस्त को प्रस्तावित चीन यात्रा से ठीक पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को सीमा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिए भारत आ रहे हैं। वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे। पीएम की चीन यात्रा से पहले वांग यी की भारत यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गलवान संघर्ष के बाद चीनी विदेश मंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। दरअसल, पिछले साल अक्तूबर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कजान में मुलाकात हुई थी तो सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधि स्तर की बातचीत शुरू करने का फैसला हुआ था। इसके बाद से यह बातचीत लगातार चल रही है। इस बातचीत का प्रतिनिधित्व भारत की...