मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 करोड़ रुपये से अधिक के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एक कार और फर्नीचर बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 5 अक्टूबर को पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी अमित कुमार गौतम व उसके साथियों ने ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुरकाजी पुलिस ने मामले में आरोपी अमित कुमार गौतम निवासी गांव खेडकी थाना पुरकाजी, डा. शादाब व सरफराज निवासी मोहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी...