बक्सर, अगस्त 19 -- पेज तीन के लिए --- छानबीन कठार गांव निवासी युवती सोमवार से लापता है पिता ने थाने में दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कठार गांव में एक युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। युवती कहां और किस हालत में है, यह सवाल परिजनों के लिए अनसुलझी पहेली बनी हुई है। परिजन उसकी तालाश में आस-पास के गांव व रिश्तेदारों के यहां खाक छाना, मगर अब तक उसका सुराग नहीं मिला। युवती के अचानक लापता होने से घरवाले परेशान हैं। मंगलवार को उसके पिता ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार कठार गांव निवासी युवती सोमवार की सुबह ब्यूटी पॉर्लर सीखने कृष्णाब्रह्म जाने की बात घरवालों से बोलकर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। इसपर परिजनों की चिंत...