गढ़वा, सितम्बर 11 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक माह से चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्था के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर संस्था के निदेशक डॉक्टर संजय ने कहा कि आज के दौर में महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आप लोग अपने सपने को साकार करने के लिए घर से बाहर निकलकर मेहनत कर रहे हैं। आपलोग ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अब आप खुद के रोजगार से जुड़ सकती हैं। इस रोजगार को आप अपने घर पर ही कर सकती हैं। उसके लिए कम पूंजी और सीमित जगह की जरूरत होती है। फैशन के दौर में आज हर लोग ब्यूटी पार्लर जाना शुरू कर दिया है। ऐसी स्थिति में ब्यूटी पार्लर स्वरोजगार का बेहतर विकल्प है। आप लोग सीमित संसाधन में भी ब्यूटी पार...