मुरादाबाद, मई 16 -- ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ सरे-बाज़ार छेड़छाड़ की गई,घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,साथ ही सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है। नगर के बुध बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर ब्यूटीशियन का काम करने वाली युवती के साथ घर लौटते समय शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के मुताबिक़ वह रोज़ की तरह रात को घर जा रही थी,तभी अचानक नगर के एक प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने वाला युवक उसके पीछे से आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली लेकिन आरोपी ख़ुद को भीड़ से घिरता देख मौका पाकर फरार हो गया। पीड़ित युवती ने कोतवाली में शिकायत करने के साथ सीएम योगी से भी गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...