हरदोई, अप्रैल 19 -- महिलाओं को शादी-बारात में सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। अक्सर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिलाएं पहले ब्यूटी पार्लर जाती हैं और वहां पूरा साज शृंगार करवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं के पतियों को ये साज-शृंगार रास नहीं आता। ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सजने संवरने को लेकर काफी हंगामा कर दिया। दरअसल महिला के की एक रिश्तेदारी में शादी थी। जिसके चलते पत्नी ब्यूटी पार्लर गई और वहां फेसियल कराया। आइब्रो सेट करवाया। ब्यूटी पॉर्लर से सजधजकर जब पत्नी अपने घर पहुंची तो इसी वक्त उसका पति भी ससुराल में आ धमका। बीवी का फेसियल देखकर वह बौखला गया। पहले तो उसने पत्नी को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। पति ससुराल वालों के सामने ही पत्नी की बांके से चोट काट डाली...