शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- ब्यूटी पार्लर आज के समय एक स्थापित कारोबार है, जिसका संचालन 99 प्रतिशत महिलाओं के हाथ में हैं। पहले तो शहरों में गिने चुने ब्यूटी पार्लर ही होते थे, लेकिन अब शायद ही कोई ऐसा गांव होगा, जहां ब्यूटी पार्लर न हो। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ब्यूटी पार्लर संचालकों के खर्चों और आमदनी के बीच का अंतर लगातार घट रहा है। ऑनलाइन नुस्खे बताने वाले लोगों से भी इनके कारोबार पर असर पड़ा है। अपने काम को बढ़ाने के लिए इन लोगों को आसानी से लोन भी नहीं मिलता है। वहीं स्तरीय ट्रेनिंग का भी अभाव है। अच्छा दिखने की चाहत जैसे-जैसे बड़ रही है, वैसे-वैसे ही ब्यूटी पार्लर का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों से होते-होते यह कारोबार पहले छोटे शहरों में पहुंचा और उसके बाद इसने गांव-कस्बों की गलियों में भी अपना स्थान बना लिया। कोरोना काल और उ...