ग्रेटर नोएडा। ब्रिजेश कुमार, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता निक्की भाटी को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चला है कि निक्की को ब्यूटी पार्लर में रखे थिनर से आग लगाई गई थी। दरअसल, निक्की घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पार्लर में थिनर रखा हुआ था। यह भी पता चला है कि आरोपी विपिन दिल्ली से थिनर खरीद कर लाया था। पुलिस इसके बारे में जांच कर रही है।आरोपियों के घर पर ताला, पुलिस तैनात सिरसा गांव में स्थित निक्की की ससुराल के घर पर ताला लटका है। आरोपी परिवार के बाकी लोग घटना के बाद से फरार हैं। उधर, ऐहतियातन घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया है, ताकि कोई तोड़फोड़ ना कर सके। पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन को इस घटना पर कोई पछतावा नहीं ह...