नई दिल्ली, फरवरी 24 -- लखनऊ में सैरपुर क्षेत्र के पल्हारी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ट्रेनिंग के लिए आई किशोरी से गैंगरेप किया गया। विरोध करने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पति संग मिल कर किशोरी और उसके परिवार को पीटा। यह आरोप लगाते हुए सैरपुर थाने में शिकायत की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने संचालिका समेत चार को गिरफ्तार किया। सैरपुर निवासी 16 वर्षीय किशोरी करीब तीन माह पूर्व ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के लिए पल्हारी स्थित सेंटर पर गई थी। जिसका संचालक कविता करती है। आरोप है कि चार फरवरी को ट्रेनिंग के लिए पहुंचने पर कविता ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इस बीच मड़ियांव निवासी रेहाना और वजीरगंज जनतानगरी निवासी मो. इसरार पार्लर में आए। जिन्हें भी कविता ने कमरे में भेज दिया। पीड़ितों के साथ आरोपितों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर धमकाने लगे। यह भी प...