अमरोहा, नवम्बर 5 -- अमरोहा, संवाददाता। युवक ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर पूर्व प्रेमिका को चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे दी। विरोध करने पर बीच सड़क जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। धमकी मिलने के बाद से युवती दहशत में है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तलाश के बीच आरोपी अभी फरार है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाली एक युवती की थाना क्षेत्र के गांव मीरा सराय में रहने वाले विनिश से जान-पहचान थी। आमने-सामने बैठकर हुईं दो तीन मुलाकात के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। करीब दो साल से दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर रिश्ते में दरार आ गई। लिहाजा, करीब एक साल पहले युवती ने विनिश से ब्रेकअप कर लिया। ...