रांची, अगस्त 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए रविवार को फ्रेशर्स डे- आरंभ 7.0, का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मिस यूनिवर्स झारखंड-2025 रिया तिर्की विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए मौजूद थीं। जबकि, विशिष्ट अतिथि दिल्ली फूड वॉक्स के संस्थापक व फूड इन्फ्लुएंसर अनुभव सपरा व आलिशा गौतम उरांव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने की। रिया तिर्की ने कहा की सपनों को साकार करने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि जिस उत्साह और रचनात्मकता का परिचय आईएचएम, रांची के छात्र-छात्राओं ने दिया है, वह उनके उज्ज्वल भविष्य की गवाही देता है। उन्होंने विद्यार्थियों क...