नैनीताल, मई 10 -- नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल की ओर से उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के सहयोग से तीन माह का ब्यूटी कल्चर एवं हेल्थ केयर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। ऐशडेल कन्या इंटर कॉलेज सूखाताल में महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार के लिए दक्ष बनाया गया। संचालन प्रशिक्षिका निर्मला चंद्रा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को थ्रेडिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, मेहंदी लगाना, ब्राइडल एवं लाइट मेकअप, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, दुल्हन सजाना, साड़ी बांधना आदि की जानकारी दी। साथ ही सौंदर्य शिक्षा, त्वचा की देखभाल, पोषाहार और आवश्यक विटामिन्स का महत्व भी बताया गया। संस्था की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने बताया कि वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और यह महिलाओं के लिए स्वरोजगार का एक...