गाज़ियाबाद, अक्टूबर 30 -- 50 मॉडलों ने पाश्चात्य एवं भारतीय परिधानों में रैंप वॉक कर दिखाया जलवा गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। लो‍‍हिया नगर स्थित हिंदी भवन में मार्स ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ अंकुश मिश्रा ने मेगा ब्यूटी पेजेंट, डैजल ड्रीम्स सीजन-एक का भव्य आयोजन किया। इवेंट में मुख्य अतिथि तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाउंगा फेम बॉलिवुड गायक आसिफ फरीदी ने अपनी सुरीली आवाजों से समां बांध दिया। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इवेंट में बॉलिवुड, मॉडलिंग एवं उद्योग जगत की हस्तियों समेत देशभर से 500 से अधिक लोगों ने शिरकत की। इवेंट में 50 से अधिक मॉडलों ने पाश्चात्य परिधानों से लेकर भारतीय वेशभूषा को ग्लैमर का तड़का लगाकर रैंप वॉक किया। मिस्टर कैटेगरी में सार्थक तथा मिस कैटेगरी का ताज वंशिका गुप्ता के सिर सजा। वहीं, प्रथम रनर अप आराध्या आनंद एवं विशाल...