लखनऊ, अप्रैल 19 -- - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हादसे के कारण मौत होने की पुष्टि - चाकू मारे जाने का आरोप नहीं हुआ साबित लखनऊ, संवाददाता। बंथरा के रमदासपुर में ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ करने के दौरान तेज रफ्तार कार एक मकान के रैम्प से टकरा कर पलटी थी। गाड़ी के नीचे दबने से ब्यूटीशियन की मौत हुई। वहीं, कार सवार तीन युवक मौके से भाग गए थे। जिन्हें बंथरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। डॉक्टरों के पैनल ने ब्यूटीशियन का पोस्टमार्टम किया था। रिपोर्ट में मौत का कारण कार पलटने से रीढ़ की हड्डी और शरीर पर में लगी चोट होना पाया गया। डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात रमदासपुर में कार पटलने से एक महिला की मौत हुई थी। पति ने पत्नी और साली से दुराचार का प्रयास और चाकू से हमला किए जाने का आरोप लगाया था। इस आधार पर डॉक्टरों के ...