अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, संवाददाता। राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा अचल स्थित गिलहराज जी हनुमान मंदिर परिसर में महिलाओं व छात्राओं के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ महंत योगी कौशल नाथ ने किया। ब्यूटीशियन प्रतियोगिता में काकुल माहौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सराय हरनारायण केंद्र से जुड़ी प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम रहीं। डांस प्रतियोगिता में निधि ने प्रथम स्थान हासिल किया। सिलाई में अंजलि अग्रवाल प्रथम रहीं। प्रतियोगिता का निर्णय नूपुर, कृतिका शर्मा, शशि देवी और वंशू द्वारा किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल, मुस्कान माहौर, अंजलि, कीर्ति, हिमांशी वार्ष्णेय, हर्षित सिंह, रुचि वार्ष्णेय, जानवी शर्मा, स्वाति, चांदनी, तमन्ना आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...