लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में चल रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 22 महिलाओं ने भाग लिया। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक गुप्ता ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे। उन्हें आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को सौंदर्य संबंधित प्रायोगिक तकनीकों के साथ साथ उद्यमिता, स्वरोजगार, ग्राहक सेवा, बैंकिंग प्रक्रियाओं व वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी गई। आरसेटी निदेशक ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना व उन्हें स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...