फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के पक्का तालाब में रविवार रात एक 19 वर्षीय ब्यूटीशियन का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताते हुए एक युवक, उसकी पत्नी और उसके साले पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मलवां थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक और ब्यूटी पार्लर दुकान चला रही थी। करीब एक सप्ताह पूर्व वह शहर के पक्का तालाब इलाके में आकर रहने लगी थी। यहीं उसका फांसी के फंदे के शव लटका मिला। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि तुराबअली पुरवा निवासी युवक जो शादीशुदा है, युवती को पांच दिन ...