मुरादाबाद, अगस्त 5 -- ब्यूटीफुल लेडीज क्लब ने मंगलवार को तीजोत्सव व मानसून मैजिक धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मानसून के मौसम का महत्व, सावन में सखियों के साथ झूला झूलना, गाने गाना आदि को सेलिब्रेट किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक समारोह में डॉ. प्रियल, डॉ. शिल्पा, डॉ. निशी, अल्का शर्मा, डॉ. निधि ठाकुर, डॉ. अंका कुमार और डॉ. गरिमा गुप्ता के शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद रोमांचक गेम, तंबोला व हाउजी आदि आयोजित किए गए। अध्यक्ष डॉ. संगीता मदन ने सदस्यों को बधाई दी। वहीं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बबीता गुप्ता ने बताया कि कैसे यह त्योहार प्यार और शादी के बंधन के साथ मानसून को भी सेलिब्रेट करता है। संचालन डॉ. पायल पुरी और डॉ. गरिमा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. शालिनी और डॉ. उपमा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...