लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। मौलवीगंज में ब्यूटी पार्लर में घुसकर युवक ने संचालिका से रेप की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने संचालिका के साथ मारपीट और पार्लर में तोड़फोड़ की। राजाजीपुरम निवासी युवती मौलवीगंज में ब्यूटी पार्लर चलाती है। संचालिका के मुताबिक मंगलवार करीब तीन बजे रकाबगंज निवासी अमीर हमजा खान उसके पार्लर में घुस आया। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी पार्लर में तोड़फोड़ करने लगा। इस पर पीड़िता ने मोबाइल से घरवालों को फोन करने लगी तो आरोपी ने फोन छीनकर तोड़ दिया और चाबी में लगे नुकीले चाकू से जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की। हमले में पार्लर संचालिक चोटिल हो गई। शोर सुनकर आसपड़ोस के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। इस बीच आरोपी रेप व...