अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सहालग के सीजन में जहां एक तरफ मैरिज होम, बैंड-बाजों की बुकिंग चलती है, वहीं दूसरी तरफ ब्यूटीपार्लर में भी बुकिंग का दौर चल रहा है। शहर में अधिकतर सौदर्य निखार केंद्रों पर आने वाली तारीखों में बुकिंग हो चुकी है। ब्राइडल मैकअप के लिए भीड़ उमड़ रही है। ब्यूटीपार्लर अब सिर्फ एक दिन का काम नहीं रह गया है। शादी के पहले के एक सप्ताह की बुकिंग शुरु हो जाती है। इसमें प्री वेडिंग शामिल हो चुकी है। इसी हिसाब से व्यूटीपार्लर पर पैकेज दिए जा रहे हैं। वैसे तो ब्यटीपार्लर पर 20 से 25 हजार में पैकेज शुरु हो जाते हैं, लेकिन अगर ब्रांडेड सेंटर पर चले गए तो पैकेज एक लाख तक पहुंचेगा। इसमें हल्दी, मेहंदी, फुल बॉडी केयर, प्री वेडिंग, फेशियल, वैक्स, मैनीक्योर, पेडीक्योर मेकअप, नेल एक्सटेंशन, ब्लीच शामिल हैं। इस ...