जमशेदपुर, अगस्त 25 -- ब्याहुत कलवार समाज की ओर से रविवार को साकची के बारी क्लब में श्री श्री बलभद्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष कुमार बिपिन बिहारी की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में पारिवारिक मिलन, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी शामिल रहीं। बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाज के मेधावी विद्यार्थियों, जिन्होंने मैट्रिक और शिक्षण संस्थानों में प्रथम श्रेणी प्राप्त की, मंच पर बुलाकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सचिव राजीव भगत, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, महिला समाज अध्यक्ष आरती गुप्ता, सचिव पिंकी प्रसाद, कोषाध्यक्ष निशि भगत समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। समारोह ने समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का ...