देहरादून, जनवरी 12 -- ऋषिकेश। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर ब्यासी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रक से बामुश्किल तीन घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यह घटना बीते रविवार की देर रात हुई। घायलों में अब्दुल रहमान पुत्र अकबर अली उम्र 29 वर्ष और प्रवेज पुत्र मीर हसन उम्र 39 गदमेरपुर बहादराबाद हरिद्वार निवासी हैं। वहीं रिंकू उम्र 29 अफजरपुर हरिद्वार का बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...