जयपुर, मार्च 2 -- राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के यौनशोषण और ब्लैकमेल मामले के आरोपियों पर आने वाले दिनों में और कड़ा ऐक्शन देखने को मिल सकता है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले की जांच के लिए ब्यावर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करने के निर्देश जारी किए हैं। देवनानी ने अधिकारियों को आरोपियों की अवैध संपत्ति को जल्द हटाने और आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की विशेष जांच के भी निर्देश दिए हैं ताकि अवैध गतिविधियां चलाने वालों को भी बेनकाब किया जा सके। इस घटना को लेकर बिजयनगर में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं सर्व समाज संघर्ष समिति-बिजयनगर के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बिजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण की जांच और अन्य मांगों को लेकर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवन...