हाथरस, अक्टूबर 27 -- ब्याज सहित रुपए वापस करने पर भी नहीं दीं गिरबी रखी पायल - शहर के मोहल्ला नाई का नगला का मामला, नगला कृपा निवासी व्यक्ति का आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस। मुरसान के गांव नगला कृपा निवासी व्यक्ति ने ब्याज सहित रुपए वापस करने पर भी गिरबी रखी पायल नहीं देने का आरोप लगाया है। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर दी। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला कृपा निवासी धर्मवीर ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह रात को करीब आठ बजे वह अपने गांव नगला कृपा में अपने घर पर था। तभी भाई कैलाश पुत्र बनबारीलाल निवासी नगला कृपा ने फोन करके नाई का नगला नई बस्ती हाथरस में बुलाया कि 5700 रुपए देजा। यहां पर भाई कैलाश और उसकी घरवाली ...