पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नकटादाना चौराहे के पास की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि माह जून बर्ष 2007 में विमल रस्तोगी पुत्र प्रेम वल्लभ रस्तोगी निवासी मोहल्ला आसफजान की दुकान ऊँ सांई ज्वेलर्स रंगी लाल चौराहा पर अपनी दो सोने की मोहरे वजन लगभग 32 ग्राम व एक सोने का जवासा जिसमें अन्दर लाख भरी है को 15 हजार रुपये में दो प्रतिशत प्रतिमाह मासिक ब्याज की दर पर गिरवी रखा था। वह सरकारी सेवा में सफाई कर्मचारी है। उसने विमल रस्तोगी को उक्त ऋण का ब्याज अदा किया है। 26 नवंबर 2018 को उसने अपना समस्त मूलधन ब्याज समेत अदा कर दिया। इसके बाद भी विमल रस्तोगी ने उसको सामान वापस नहीं किया है। सामान वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करता है। 22 अगस्त 2024 को शाम छह बजे वह...