हमीरपुर, नवम्बर 1 -- सरीला, संवाददाता। तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 शिकायतें आई, जिनमें से आठ का निस्तारण हुआ। इस मौके पर डीएम घनश्याम मीणा और एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा मौजूद रहे। ग्राम जमौड़ी डांडा निवासी कृष्णा देवी पत्नी भगवान सिंह ने शिकायत में बताया कि गांव की ही रामसखी पत्नी हरिसिंह आए दिन उनके घर आकर गाली-गलौज करती है और 10 लाख रुपए ब्याज की मांग करती है। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई। बिरहट निवासी रमा देवी पत्नी रामसहोदर ने शिकायत में बताया कि उनके खेत में तिल व उर्द की फसल बोई गई थी, लेकिन जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में मूंगफली की फसल दर्ज कर दी, जिससे बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरीला निवासी अंब्रेश कुमार ने नई गौशाला के पास पेयजल पाइपलाइन डल...