पीलीभीत, जुलाई 6 -- अमरिया, संवाददाता। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष पाती राम कश्यप के नेतृत्व में भगतनियां मझोला में मासिक पंचायत कर एक प्रतिनिधिमंडल अमरिया सहकारी भूमि विकास बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के किसानों ने अमरिया सहकारी भूमि विकास बैंक से ऋण लिया था, जो किसान अपने परिवार में आर्थिक परेशानी जैसे बीमारी के कारण या फसल में नुकसान होने के कारण लोन जमा नहीं कर पाता है, बैंक का ब्याज अधिक हो जाता है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होता है। किसानों की ज़मीने नीलाम होने की कगार पर हैं। मासिक पंचायत में निर्णय लिया गया है कि अगर बैंक प्रबंधक ने ब्याज में छूट नहीं दी तो नौ जुलाई को तहसील पर धरना दिया जाएगा। शाखा प्रबंधक तहसील पहुंच कर स्पष्ट जबाब दें, नहीं तो बैंक का घिराव किया जाएगा।

ह...