पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर। गांव चंदिया हजारा के रहने वाले सुशील सरकार पुत्र प्रफुल्ल सरकार ने प्रधान सहित कुछ लोगों पर धोखाधड़ी कर जमीन हडपने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैकि उक्त लोगों ने गांव में एक निजी बैंक को खोल रखा है। वह लोग ग्रामीणों को ब्याज पर रुपये देते हैं। आरोप है कि उसने भी चार लाख रुपए जमीन पर लिया था। जिसमें दस वर्ष तक जमीन से अदाई की बात तय हुई थी। अब उक्त लोगों ने चार लाख को 12 लाख में बदलकर एक एकड़ कृषि भूमि का फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर दान पत्र लिख लिया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। एसडीएम से शिकायत की थी। पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई हैं। मामले में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...